ताजा खबरभोपाल

महाकाल लोक, ‘सतपुड़ा’ और आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे गूंजेंगे

विधानसभा का मानसून सत्र आज से

भोपाल। विधानसभा का 5 दिनी मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है । अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की। सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट बैठक विधानसभा परिसर में ही हुई। उधर, कांग्रेस महाकाल लोक में मूर्तियों के गिरने, सतपुड़ा भवन में लगी आग और आदिवासियों के साथ हुए अत्याचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।

पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर सोमवार शाम को आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विपक्ष की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई गई। सत्र के दौरान विपक्ष सीएम की घोषणाओं और सीएम स्वेच्छानुदान का मुद्दा भी उठा सकता है। बैठक में कमलनाथ ने विधायकों से जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से सदन में उठाने के निर्देश दिए। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ‘महाकाल लोक घोटाले, सतपुड़ा भवन में लगी आग और हाल ही में सीधी में आदिवासी युवक व अन्य आदिवासियों के साथ हुए अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।

जनता के मुद्दों पर चर्चा होगी तो सदन सुचारू रूप से चलेगा

सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के सवाल पर भनोट ने कहा कि ‘सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार, आदिवासी अत्याचार का मुद्दा उठाएंगे, हम प्रदेश के ऊपर चढ़ते जा रहे कर्ज का मुद्दा उठाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि वह जनता के इन विषयों पर चर्चा करेंगे तो निश्चित तौर पर सदन सुचारू रूप से चलेगा। विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट के बारे में भनोट ने कहा कि यह बजट जनता के कल्याण के लिए नहीं आ रहा है, यह कमीशन और भ्रष्टाचार के लिए लाया जा रहा है।

नाथ ने विधायकों को दे दी दोबारा जीतने की शुभकामना

कांग्रेस  विधायकों की बैठक में कमलनाथ ने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधायक दोबारा जीतकर आएंगे और नई विधानसभा के विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे। विधायक दल की बैठक से पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए तकनीकी समिति की बैठक हुई। बैठक को तकनीकी समिति के अध्यक्ष महेंद्र जोशी और निर्वाचन आयोग संबंधी कार्यों का संपादन कर रहे उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया सहित अन्य विशेषज्ञों ने संबोधित किया।

विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई

मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा भवन में सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई । बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र हेतु प्रस्तावित कार्यों को सुचारु रुप से निष्पादित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button