
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने एयरस्ट्राइक की। इस दौरान तीन सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है। जबकि सात सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। इसकी जानकारी सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी है। सीरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, उन्होंने कई इजराइली मिसाइल को हवा में ही रोक दिया था।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने की पुष्टि
वहीं, सीरिया युद्ध में मानव अधिकारों के हनन पर नजर रख रही वॉर मॉनिटरिंग संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने सैनिकों के अलावा तीन और नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। संस्था के मुताबिक 3 लोगों की मौत के साथ 10 लोग हमलें में घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट में दावा : भारत सरकार ने 2017 में इजराइल से खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर, डिफेंस डील का था हिस्सा
क्या है दोनों देश के बीच विवाद की वजह ?
दरअसल, इजराइल और सीरिया के बीच विवाद काफी पुराना है। इसके पीछे मुख्य कारण गोलान हाइट्स इलाका है। बता दें कि ये एरिया कभी सीरिया का हुआ करता था। लेकिन, फिर 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध के बाद इजराइल ने इस जगह पर अपना कब्जा जमा लिया था। अब मौजूदा समय में इजराइल इस जगह पर करीब 317 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 अरब 75 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चूका है। जिसके चलते दोनों देशों के बीच आज भी भयंकर टकराहट है।