अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Israel-Palestine Conflict : अमेरिका में इजरायली दूतावास के बाहर फिलिस्तीनी समर्थक ने खुद को लगाई आग, सिक्योरिटी गार्ड भी झुलसा

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के बाद एक बार फिर लड़ाई शुरू हो गई है। अमेरिका के अटलांटा में एक फिलिस्तीनी समर्थक ने इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगा ली। फिलिस्तीनी समर्थक को बचाने पहुंचा सिक्योरिटी गार्ड भी झुलस गया। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगाने वाले शख्स की हालत गंभीर है। अटलांटा के पुलिस प्रमुख डेरिन शिएरबाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटनास्थल पर फिलिस्तीनी झंडा मिला है।

‘यह घटना राजनीतिक प्रदर्शन का कट्टर रूप’

अटलांटा पुलिस प्रमुख ने इस घटना को राजनीतिक प्रदर्शन का कट्टर रूप बताया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इस्राइली वाणिज्य दूतावास की इमारत सही सलामत है और हमें यहां कोई खतरा नहीं दिख रहा।

इजराइल, गाजा संघर्ष में अब तक 61 पत्रकारों की मौत : सीपीजे

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष के शुरुआती दिनों से अब तक करीब 61 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की मौत हो चुकी है। कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने अपने बयान में कहा- एक दिसंबर तक सीपीजे की प्रारंभिक जांच से पता चला कि सात अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए 16 हजार से अधिक लोगों में करीब 61 पत्रकार और मीडियाकर्मी शामिल थे। गाजा और वेस्ट बैंक में लगभग 14,800 फिलिस्तीनी मौतें और इजरायल में 1,200 मौतें हुई।” उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मौत के लिए संघर्ष का सबसे भयानक दिन सात अक्टूबर था, जिसमें छह पत्रकार मारे गए थे और दूसरा सबसे घातक दिन 18 नवंबर को था, जिसमें पांच पत्रकार मारे गए।

इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी है जंग

हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजराइल में घुसकर हमला कर दिया था। उसके बाद से इजराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक चल रही है। हमास के हमले के बाद से इजराइल ने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया है।

यह है गाजा पट्टी का पूरा विवाद

गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है, जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और मुस्लिम बाहुल्य वाला इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इंकार करते हैं।

UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइश राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।

ये भी पढ़े- Israel-Hamas War : हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच संघर्ष, 4 लेबनानी मारे गए; कई घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button