अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

गाजा में स्कूल पर इजराइली हमला : नमाज के दौरान 3 रॉकेट दागे,100 से ज्यादा लोगों की मौत; इजराइल बोला- वहां आतंकी मौजूद थे

गाजा। इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर एयरस्ट्राइक किया है। गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर शनिवार सुबह हमला हुआ। जिसमें 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। जिस स्कूल पर हमला हुआ वहां विस्थापित नागरिक रह रहे थे। उसे विस्थापित नागिरकों के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब लोग नमाज अदा कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला सुबह की नमाज पढ़ने के दौरान हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि, स्कूल पर एक के बाद एक 3 रॉकेट गिरे। जिसके बाद आग लग गई। इजराइली सेना का दावा है कि, अल-तबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास ऑफिस के रूप में किया जा रहा था। वहां हमास के कई आतंकी मौजूद थे। सेना ने दावा किया कि उन्होंने नागरिकों पर हमला नहीं किया है।

हमास ने हमले को भयानक नरसंहार बताया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया कि हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं। दर्जनों घायल हुए हैं। स्कूल में फिलिस्तीनियों ने पनाह ली थी। उन्होंने इस घटना को एक भयानक नरसंहार बताया है।

इजराइली सेना ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने कहा कि उसकी एयर फोर्स ने ‘हमास आतंकवादियों और कमांडरों के लिए एक ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया।’ IAF ने अल-तबईन स्कूल में स्थित हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर में एक्टिव हमास आतंकवादियों पर हमला किया, जो दाराज तुफ्फा में एक मस्जिद के पास स्थित था और गाजा शहर के निवासियों के लिए शेल्टर का काम करता था।’

बयान में कहा गया, ‘हमले से पहले, नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे। जिनमें सटीक हथियारों का उपयोग, हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी शामिल थी।’

गाजा में स्कूलों पर हुए हमले

  • इससे पहले गुरुवार (8 अगस्त) को भी इजराइली सेना ने गाजा में दो स्कूलों पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हुई थी। तब इजराइली सेना ने कहा था कि, उसने हमास के कमांड सेंटरों पर हमला किया है।
  • इजराइल ने 4 अगस्त को गाजा शहर में विस्थापित लोगों के लिए शेल्टर के तौर पर इस्तेमाल हुए दो स्कूलों पर हमला किया था। जिसमें 30 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
  • 1 अगस्त को हुए हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी, जो दलाल अल-मुगराबी स्कूल पर हुआ था।
  • इजराइल ने पिछले साल दिसंबर में भी गाजा के 2 स्कूलों पर एयरस्ट्राइक की थी। जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

7 अक्टूबर 2023 से जारी है जंग

इजराइल ने पिछले अक्टूबर में फिलीस्तीनी संगठन हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू किए थे। जिसके बाद से गाजा में स्कूलों सहित इमारतों पर हमले जारी हैं। इजराइल का दावा है कि, कैंपस के अंदर “आतंकवादी” मौजूद हैं, हालांकि इन हमलों में सैकड़ो लोगों की जान जा रही है।

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल में एक बड़ा हमला किया, जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई और 251 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया। इस हमले के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए। 7 अक्टूबर से लेकर अब तक इजराइल ने 430 बार UNRWA के परिसरों पर हमला किया है। 10 महीने से चल रही जंग में अब तक 41,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा में अब तक करीब 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 16 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- ब्राजील में प्लेन क्रैश : एक मिनट में 17 हजार फीट नीचे गिरा, 62 लोगों की मौत; साओ पाउलो के विन्हेडो शहर में हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button