प्यार और रिश्तेस्वास्थ्य

क्या पार्टनर संग हो रहा है रिश्ता खराब, आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं ये बातें

नई दिल्ली। रिश्ता कोई भी हो, हमें इसके प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए। हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है। बात चाहे पति-पत्नी के रिश्ते की हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिलेशन की। रिश्ते अक्सर उतार-चढ़ाव से भरे होते हैं। वहीं, प्यार के रिश्ते में विश्वास, ईमानदारी, सच्चाई जैसी चीजें होना बहुत जरूरी होता है। जब एक लड़का-लड़की प्यार के रिश्ते में बंधते हैं, तो उनकी जिंदगी की ये एक नई शुरुआत होती है। शुरुआत में रिश्ता बहुत अच्छा चलता है। लेकिन समय के साथ-साथ इस रिश्ते में प्यार की जगह लड़ाई-झगड़े भी होने लगते हैं। कई कपल्स के बीच ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि कई बार रिश्ते टूटने की नौबत तक आ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हम किसी तरह से अपने रिश्ते को बचाएं।

साथ में समय बिताएं

अक्सर देखा जाता है कि पार्टनर अपने काम में व्यस्त होने की वजह से एक-दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। पार्टनर के साथ वक्त नहीं बिताने की वजह से रिश्ते खराब होने लगते हैं। इसलिए आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहिए।

बाहर जाते रहिए

कई पार्टनर काफी बोरिंग टाइप के होते हैं, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में बोरियत आने लगती है। इससे भी रिश्ते खराब होने लगते हैं। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ बाहर जाना चाहिए। कभी फिल्म देखने के लिए, तो कभी कैंडल लाइट डिनर पर आदि। इससे आपके खराब रिश्ते में फिर से प्यार लौट सकता है।

उपहार जरूर दें

आपका पार्टनर शायद आपसे कभी उपहार के लिए कुछ न कहे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको अपने पार्टनर को उपहार नहीं देने चाहिए। वे कभी इनकी वजह से उदास और नाराज तक हो सकते हैं। इसलिए आपको उन्हें उपहार देने चाहिए। इससे दोनों के बीच प्यार में मजबूत बनी रहेगी।

माफी मांगना और माफ करना सीखिए

प्यार के रिश्ते में जितना प्यार होता है, उतनी ही नौंक-झोंक भी होती है। अक्सर देखा जाता है कि कई पार्टनर अपनी गलती होने के बाद भी पार्टनर से लड़ाई करते रहते हैं, इससे रिश्ता खराब होने की संभावना होती है। इसलिए अगर आपकी गलती है तो आपको माफी मांग लेनी चाहिए, इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा। वहीं, अगर गलती आपके पार्टनर से हुई है, और वे माफी मांग रहे हैं तो आपको उन्हें भी माफ कर देना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button