ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सड़क हादसा : ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक मासूम समेत 6 लोगों की मौत

बलौदा। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में एक बच्चा और पांच महिलाएं शामिल हैं।

छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ। पिकअप में सवार सभी छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे और पांच महिला समेत छह की मौत हो गई। वहीं हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

धमतरी जिले में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही धमतरी जिले में 3 मई 2023 को भीषण हादसा हुआ था। जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी। धमतरी जिले के सोरेम गांव का साहू परिवार बोलेरो गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने कांकेर जा रहा था। बुधवार रात को करीब 9.30 बजे गाड़ी नेशनल हाइवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंची ही थी तभी ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी थी। हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया था। सीएम बघेल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button