
इंदौर। शहर के एक सरकारी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन की दवा पिलाना से बच्चे की जान पर बन आई है। दवा पीने के बाद बच्चे की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। स्कूल में दवा पिलाने के बाद कई बच्चों को उलटी और दस्त हुए। जबकि, कई बच्चे अचेत भी हो गए थे। मामले में पहले तो स्कूल प्रबंधन द्वारा लीपापोती कर दी गई थी, लेकिन जिस बच्चे को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था, उसके परिजनों ने मीडिया के साथ यह जानकारी सांझा की, इसके बाद इस मामले से पर्दा उठ गया।
एक बच्चा आईसीयू में भर्ती
जानकारी के अनुसार, ये घटना शनिवार की बताई जा रही है। जब छोटा बांगड़दा स्थित शासकीय माध्यमिक के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा आयरन की दवाई पिलाई। दवाई पीने के बाद विद्यार्थियों को अलग-अलग रिएक्शन हुए। वहीं एक बच्चे को आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा।
दवाई से हुआ इंफेक्शन
चाचा नेहरू अस्पताल के आईसीयू में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र का इलाज चल रहा है। छात्र के चाचा सचिन चौहान ने बताया कि शासकीय स्कूल में शनिवार को आयरन की दवाई बच्चों को पिलाई गई थी। इसके बाद से कई बच्चों की तबियत बिगड़ी। कार्तिक पिता पंकज चौहान को दवाई के रिएक्शन के बाद शरीर पर काले धब्बे दिखने लगे और अन्य परेशानी हुई थी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने कार्तिक को आईसीयू में भर्ती किया है। जांच के बाद बताया कि दवाई से इंफेक्शन हुआ है। देखें वीडियो…
परिजनों ने कहा – गलत मात्रा में पिलाई दवा
सूत्रों के मुताबिक, स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को दवाई पीने के बाद उल्टी-दस्त और गले में सूजन जैसी समस्या बनी हुई है। इधर, स्कूल के जिम्मेदार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। बीमार छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाई पहुंचाई गई थी, जिसे स्कूल द्वारा पिलाई गई। सम्भवतः गलत मात्रा में दवाई देने से विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ी। परिजनों का आरोप है कि दवाई स्वास्थ्य विभाग के जानकारों की मौजूदगी में पिलाई जाना थी, जो कि शिक्षकों द्वारा पिलाई गई।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- oye indori पर रेप केस, रॉबिन जिंदल ने शादी का झांसा देकर युवती को लिव इन में रखा