अंतर्राष्ट्रीय

इराक: पूर्वी बगदाद में फुटबॉल स्टेडियम के पास बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत; 20 से ज्यादा घायल

इराक के पूर्वी बगदाद में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास विस्फोट हो गया। इस बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फुटबाल खेलने के दौरान ही यह ब्लास्ट हुआ। विस्फोट होने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं

सुरक्षा अधिकारियों  के मुताबिक, बगदाद में एक फुटबॉल मैदान के पास एक गैस टैंकर में विस्फोट हो गया। विस्फोट से आवासीय भवनों और फुटबॉल मैदान को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बताया कि विस्फोट किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ है या किसी ने जानबूझकर हमला किया है फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि गैस टैंकर में हुए विस्फोट में पीड़ितों में सबसे ज्यादा फुटबॉल खिलाड़ी थे जो घटना के दौरान स्टेडियम में मोजूद थे।

नई सरकार के गठन के दो दिन बाद विस्फोट

इराक में नई सरकार के गठन के दो दिन बाद यह विस्फोट हुआ है। इराकी संसद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल को अपनी मंजूरी दे दी। पिछले साल विभिन्न शिया गुटों के बीच तीखे मतभेदों के कारण संसद राजनीतिक रूप से गतिरोध में आ गई थी।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button