अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

ईरान-इजराइल की यात्रा न करें भारतीय, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कुछ बड़ा होने वाला है?

नई दिल्ली। ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अगले नोटिस तक ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दोनों देशों में रह रहे भारतीयों को एम्बेसी से संपर्क करने को कहा है। साथ ही उन्हें खुद को अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतने और कम से कम आवाजाही करने की सलाह दी है।

भारतीयों को एम्बेसी से संपर्क करने को कहा

सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने को कहा। ईरान ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है और ऐसी आशंका जताई गई है कि तेहरान जल्द ही इजराइल पर हमला कर सकता है।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा करने से बचने को कहा है। यह एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के बीच जारी की गई है जिनमें कहा जा रहा है कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजराइल पर हमला कर सकता है। मंत्रालय ने उन लोगों से भारतीय दूतावासों के साथ संपर्क में रहने और अपना रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया है जो वर्तमान में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

ईरान और इजराइल में ‘जंग’ के हालात!

इजराइल और हमास के बीच पहले से ही युद्ध जारी है। अब ईरान के साथ भी इजरायल के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कभी भी जंग का ऐलान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान ने धमकी दे दी है कि वो इजरायल पर हमला करेगा। इसी बीच वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने ईरान द्वारा जानकारी दिए गए एक व्यक्ति का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला बोल सकता है।

ये भी पढ़ें- ‘आपने देश को नष्ट कर दिया…’ इजराइल में PM नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग; तुरंत चुनाव और इस्तीफे की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button