क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2024 : फाइनल के सबसे छोटे स्कोर को चेज कर तीसरी बार विनर बनी KKR, एकतरफा मुकाबले में SRH को दी 8 विकेट से शिकस्त

स्पोर्ट डेस्क: इसे आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे नीरस फाइनल भी कहा जा सकता है। रविवार को खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद को कोलकाता ने बेहद आसानी से 8 विकेट के विशाल अंतर से हराकर जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में जिस रोचक मुकाबले के दावे किए जा रहे थे, वह धरे के धरे रह गए और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का जो पहले ओवर से विकेट गिरने का पतझड़ शुरू हुआ वह थम ही नहीं सका। आखिरकार पूरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गई और 18.3 ओवर में केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

चेन्नई में खचाखच भरे चेपॉक मैदान पर इस छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता ने उसी अंदाज में रन बनाने शुरू किए, जिस अंदाज में वह लीग मैचों में खेलती आ रही थी। हालांकि टारगेट का पीछा करते हुए पहला विकेट सुनील नारायण के रूप में केवल 11 के स्कोर पर ही गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने अपनी तूफानी पारी के बल पर जीत की आधारशिला रख दी।

खिताबी मुकाबले में चमके MP के अय्यर

फाइनल में कोलकाता के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए MP के इंदौर निवासी वेंकटेश अय्यर ने अपनी तूफानी पारी से मुकाबले को आसानी से कोलकाता के पक्ष में कर दिया। कोलकाता ने अय्यर की तूफानी नाबाद पारी के बल पर केवल 10.3 ओवर में ही 114 रनों का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। अय्यर ने महज 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलते हुए हैदराबाद के अरमानों पर पानी फेर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए। कोलकाता के लिए रहमानुल्लाह गुरबेज ने भी कीमती 39 रन बनाए। वेंकटेश के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन पर नाबाद रहे।

इस तरह ध्वस्त हुई हैदराबाद की टीम

फाइनल मुकाबले में SRH की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 113 रन बनाए। कोलकाता के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी को क्रीज पर जमने का मौका तक नहीं दिया। आलम ये रहा कि SRH  के लिए पैट कमिंस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन बनाए और दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर एडन मार्क्रम का रहा जिन्होंने 20 रन बनाए। हैदराबाद के छह खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि KKR के लिए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट लिए।

पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत का मिथक भी टूटा

इस फाइनल मुकाबले में पहले पहले बैटिंग कर जीत का मिथक भी टूट गया। इससे पहले चेपॉक में हुए 84 मैचों में 49 बार पहली बार बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली थी, जबकि केवल 36 बार ही बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती थी। इस जीत के साथ ही तीसरा खिताब जीतते हुए KKR ने इस मिथक को तोड़ा। मैच का टॉस SRHने जीता था और पहले बल्लेबाजी चुनी थी। KKR इससे पहले 2 बार और SRH एक बार इस टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी है।

मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए नीचे स्करॉल करें….

IPL के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर

हैदराबाद टीम फाइनल में 113 रन पर ऑलआउट हो गई और कोलकाता को 114 का आसान टारगेट मिला है। यह IPL के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर है, इससे पहले 2017 के सीजन में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली पारी में 129 रन का स्कोर बनाया था।

हैदराबाद 113 रन पर हुई ढेर

फाइनल में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वो 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मैच में केकेआर टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 24 और एडेन मार्करम ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके। हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाए।

केकेआर टीम के लिए तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला है।

हैदराबाद का नौवां विकेट भी गिरा

हैदराबाद को नौंवा झटका जयदेव उनदाकट के रूप में लगा। उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कमिंस मौजूद हैं।

हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा

हैदराबाद को आठवां झटका हर्षित राणा ने दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 90 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह सिर्फ 16 रन बना सके। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयदेव उनादकट उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/8

हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा

आंद्रे रसेल ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अब्दुल समद को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को सातवां झटका दिया। समद 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस उतरे हैं।

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा

12वें ओवर में हैदराबाद ने छठा विकेट भी गंवा दिया है। शाहबाज अहमद (8 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराया।

आधी टीम पवेलियन लौटी

11वें ओवर में हैदराबाद ने 5वीं विकेट गंवाया। यहां ऐडन मार्करम 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 70/5 है।

हैदराबाद का स्कोर 50 पार

8वें ओवर में हैदराबाद ने 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। सुनील नरेन के ओवर की 5वीं बॉल पर ऐडन मार्करम के सिंगल के साथ टीम ने 50 रन का आंकड़ा हासिल किया।

हैदराबाद को चौथा झटका

7वें ओवर की आखिरी बॉल पर हैदराबाद ने चौथा विकेट गंवा दिया है। नितिश रेड्‌डी 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया। हैदराबाद का स्कोर 47/4 रहा।

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

सनराइजर्स की टीम को 21 के स्कोर पर पांचवें ओवर में तीसरा झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह 9 रन बना सके। फिलहाल एडेन मार्करम और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं।

हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

हैदराबाद का दूसरा विकेट 6 रन के स्कोर पर गिरा। वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6/2 है।

पहले ओवर में पहला विकेट

हैदराबाद को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा है। मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब राहुल त्रिपाठी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं। 1 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3/1 है।

हैदराबाद की पारी शुरू

हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। सलामी बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड उतरे हैं। पारी का पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्ररम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस मैच में अब्दुल समद की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।

कोलकाता ने 2 और हैदराबाद ने एक बार जीता IPL खिताब

KKR और SRH फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी। कोलकाता चौथी और हैदराबाद तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। कोलकाता दो साल जबकि हैदराबाद 5 साल बाद फाइनल खेलेगी। कोलकाता चौथी बार IPL का फाइनल खेलने वाली है। कोलकाता ने दो बार खिताब भी जीता है। जबकि हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL का खिताब जीती थी। KKR 20 प्वाइंट्स के साथ टीम नंबर-1 बनकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में सफल रही थी। वहीं SRH 17 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में पहुंची थी।

KKR vs SRH हेड-टू-हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 27 भिड़ंत हुई। KKR ने 18 मैच जीते, जबकि SRH ने 9 मैचों में जीत हासिल की। वैसे, मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए और हर बार KKR ने बाजी मारी।

डूडल की थीम है क्रिकेट

Google ने रविवार को IPL 2024 के फाइनल का जश्‍न मनाया। Google के लोगो पर आज बल्ला और गेंद दिख रहा है, जो IPL 2024 के फाइनल से प्रेरित है। इस डूडल की थीम क्रिकेट ही है। अगर यूजर इस लोगो पर क्लिक करेंगे तो वह सीधा KKR और हैदराबाद के बीच होने वाले फाइनल मैच के पेज पर लैंड करेंगे। इस साल का टूर्नामेंट बहुत रोमांचक रहा है और हर कोई ये देखने के लिए उत्साहित है कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत

लीग स्टेज में केकेआर ने 14 मैच में 9 मैच जीते और 3 हारे। दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए। 20 पॉइंट्स के साथ केकेआर ने नंबर वन बनकर प्लेऑफफ में क्वालिफाई किया है। पहले क्वालिफायर में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई। केकेआर ने इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अलग ही नजारा पेश किया है।

  1. सुनील नरेन : पूरे सीजन में गेमचेंजर साबित हुए हैं। उन्होंने13 मैच में 482 रन, 13 मैच में ही 16 विकेट लिए हैं।
  2. मिचेल स्टार्क : तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑफक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। स्टार्क ने 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 15.53, इकोनॉमी रेट 11.07 का रहा है।
  3. आंद्रे रसेल : बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में 13 मैच में 222 रन बनाए और 16 विकेट अपने नाम करने में भी सफल रहे हैं।
  4. वरुण चक्रवर्ती : मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने अब तक 14 मैच में 20 विकेट चटकाए हैं। चेपॉक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है, इसका ताजा उदाहरण क्वालिफायर दो में भी देखने को मिला।

सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत

सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। टीम17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफफ में दूसरे नंबर पर पहुंची थी। टीम की मजबूती उसकी आक्रामक बल्लेबाजी है। टीम ने आईपीएल में 3 बार सबसे बड़े स्कोर बनाए हैं। बेंगलुरू के खिलाफ 287, मुंबई के खिलाफ 277 और दिल्ली के खिलाफ 266 रन बनाए।

  1. ट्रैविस हेड : अब तक 14 मैच में 567 रन बनाए हैं। हेड का बल्ला फाइनल में चला तो केकेआर के लिए मुसीबत हो सकती है।
  2. अभिषेक शर्मा : इस सीजन में अबतक 15 मैच में 482 रन बनाए हैं। हालांकि दोनों क्वालीफायर में अभिषेक का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने अपना असर छोड़ने में कामयाबी पाई है।
  3. टी-नटराजन : हैदराबाद के लिए काफी अहम रहे हैं। उन्होंने अबतक 13 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में नटराजन की किफायती गेंदबाजी हैदराबाद के लिए जरूरी है।
  4. पैट कमिंस : हैदराबाद के पास कमिंस जैसा कप्तान हैं, जो रणनीति से विरोधी खेमे में खलबली मचाने में सफल रहता है। कमिंस ने 15 मैचों में 17 विकेट और 112 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Final : गूगल भी मना रहा IPL 2024 के फाइनल का जश्न, बनाया मजेदार Doodle

संबंधित खबरें...

Back to top button