क्रिकेटखेल

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने लॉन्च की नई जर्सी, इस सीजन में नई ऊर्जा और जोश के साथ मैदान में उतरेगी टीम

ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। आईपीएल 2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन होगा। इसके बाद इस सीजन के शेड्यूल की घोषणा होगी। इस सीजन में टीम की जर्सी बदली हुई नजर आएगी।

नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी टीम

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई थी लेकिन इस सीजन में टीम नई ऊर्जा और जोश के साथ मैदान में उतरेगी। आईपीएल 2022 से फ्रेंचाईजी ने टीम की जर्सी बदलने का फैसला किया है। इस सिलसिल में टीम के ऑफिशिलयल ट्विटर हैंडल पर जर्सी की फोटो ट्वीट की गई है।

इस तरह है सनराइजर्स की जर्सी

इस बार सनराइजर्स ने अपने ऑरेंज आर्मी की पहचान भले कायम रखी है। लेकिन पुरानी जर्सी में मौजूद काले रंग को अपनी नई जर्सी में काफी हद तक कम कर दिया है। अब टीम का यह काला रंग, कॉलर, कंधों और बाजुओं के हिस्सों में ही संतरी रंग के छींटों के साथ मिक्स होकर दिखेगा। पहले यह टीम ब्लैक लोअर में खेलती थी लेकिन इस बार उसने अपना लोअर भी बिल्कुल ऑरेंज कलर का रखा है।

2021 में हैदराबाद ने खेले थे 14 मैच

दरअसल, आईपीएल 2021 में हैदराबाद ने 14 मैच खेले थे। इस दौरान सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की थी। हैदराबाद ने 11 मुकाबलों में हार का सामना किया था। पिछले सीजन में टीम के लिए केन विलियमसन ने कुछ मैचों में कप्तानी की थी। जबकि मनीष पांडे भी इस सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button