ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

रिलीज हुआ ‘भीड़’ का ट्रेलर…लॉकडाउन का खौफनाक मंजर बयां करेगी फिल्म, पलायन देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क। कोरोना महामारी जब भारत में फैली उस दौरान सरकार को संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा, लोगों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस खौफनाक मंजर को बयां करने वाली डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भीड़’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अहम रोल प्ले किया है।

पीएम मोदी की घोषणा से ट्रेलर की शुरुआत

टी-सीरीज ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर दो मिनट से ज्यादा लंबा वीडियो पोस्ट किया है। ट्रेलर की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी की उस घोषणा से होती है जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं- आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। जिसके बाद सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों आनन-फानन में सब कुछ छोड़कर अपने घर जाने के लिए निकल पड़ते हैं।

माइग्रेंट वर्कर्स की तकलीफों को बयां करती है ‘भीड़’

‘भीड़’ का ट्रेलर आपको उस गुजरे वक्त में लेकर जा रहा है, जहां हम सभी ने कोरोना की लहर के बाद लॉकडाउन का दर्द झेला है। ट्रेलर में साल 2020 के दौरान लगाए गए पहले लॉकडाउन के माइग्रेंट वर्कर्स पर पड़े असर को हाइलाइट किया गया है। सड़क किनारे बैठे प्रवासी मजदूरों को पीटा जा रहा और उन पर कीटाणुनाशक का छिड़काव भी किया गया।

2 मिनट 39 सेकेंड का है फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर

फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकंड का है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार- दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, विरेंद्र सक्सेना, कृतिका कामरा, आदित्य श्रीवास्तव शामिल हैं। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर में भारत में हुए लॉकडाउन और उससे पैदा हुई परिस्थितियों को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में तब्लीगी जमात, जातिवाद, गरीबी, पुलिस का अत्याचार, लोगों की बेबसी, शहरों की सीमाओं को बंद करने से लेकर अमीर आदमी के संघर्ष को दिखाया गया है।

कब रिलीज होगी ‘भीड़’ ?

फिल्म ‘भीड़’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, ‘भीड़’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा- ‘भीड़’ एक बहुत ही खास फिल्म है, यह एक ऐसी कहानी है जिसे ईमानदारी के साथ बताया जाना चाहिए। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है क्योंकि मैं उस समय अपने देश की नब्ज पकड़ना चाहता था जब हम लॉकडाउन में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। जब हम विभिन्न मुद्दों से जूझ रहे थे, हमारे समाज का एक वर्ग था जो उपेक्षित था और हमारे लिए अदृश्य था। भीड़ उनकी कहानी को प्रकाश में लाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें एक ऐसे समाज के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं जो उन्हें भूल चुका है।

ये भी पढ़ें- Satish Kaushik Death: एक दिन पहले दोस्तों संग खेली होली… अगले दिन कहा अलविदा, एक्टर का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button