क्रिकेटखेल

IPL 2022 GT vs LSG : गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर होगा शुरू, ये हो सकती है प्लेइंग-11

IPL के 15वें सीजन का चौथा मैच दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ खेलेने को तैयार हैं। गुजरात की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है।

कप्तानी में कैसा रहा है राहुल का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने IPL के 27 मुकाबलों में कप्तानी की है। इनमें से 11 में जीत हासिल हुई, तो वहीं 14 बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले टाई रहे। उनका जीत प्रतिशत 44.44 रहा है। राहुल टीम इंडिया के भी पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने लगातार 4 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं हार्दिक पंड्या पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

11 साल बाद फिर 10 टीमें बन रहीं लीग का हिस्सा

IPL-2011 के बाद ये पहला मौका है, जब 8 की जगह 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट खेला जा रहा है। 2011 में दो नई टीमें पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल थी।

ये भी पढ़ें- DC vs MI IPL : मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, दिल्ली कैपिटल्स ने जीत से किया आगाज

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डोमिनिक ड्रैक्स और लॉकी फर्गुसन।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, अंकित राजपूत और आवेश खान।

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS IPL : पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी से जीती टीम

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button