कोरोना वाइरसक्रिकेटखेलस्वास्थ्य

IPL में फिर Corona की एंट्री: इस टीम को बनाया शिकार, चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले एक खिलाड़ी पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोरोना पहले ही दस्तक दे चुका है। इस बार फिर कोरोना ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैंप में सेंध लगाई है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच से पहले दिल्ली का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गया है। दिल्ली के कैंप में कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया गया है।

कौन है वो खिलाड़ी?

हालांकि, दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि जिस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है, वह नेट गेंदबाज है और मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है। इसके बाद ही टीम को अगले आदेश तक अपने होटल रूम में ही आइसोलेट रहने का आदेश दिया गया। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का एक और RTPCR टेस्ट कराया गया है। बता दें कि, आज के मैच को मिलाकर अभी दिल्ली के 4 मैच बाकी है।

पॉइंट्स टेबल

दूसरी बार आइसोलेट हुई है दिल्ली की टीम

IPL के 15वें सीजन में यह दूसरी बार है जब दिल्ली की टीम आइसोलेट हुई है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो विदेशी खिलाड़ी टिम सिफर्ट और मिचेल मार्श सहित कोचिंग स्टाफ के चार सदस्य पॉजिटिव हो चुके हैं। इस वजह से पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में भी बदलाव हुआ था। पहले यह मैच पुणे में खेला जाना था, लेकिन बाद में इसे मुंबई में कराया गया था।

ये भी पढ़ें- Corona Alert: बीते 24 घंटों में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा, दिल्ली में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

दिल्ली टीम को अगले 3 मैच हर हाल में जीतने होंगे

दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अब तक 10 मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली यह टीम 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है। दिल्ली टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब अपने बाकी बचे 4 मैचों में से कम से कम 3 तो हर हाल में जीतना ही होगा।

कोरोना वायरस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button