
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार मेडिकल क्षेत्र में कई सुधार लाई है। इसके बाद पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इसके तहत गरीबों के पास उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पाने का मौका मिला है।
2014 से पहले से हमारे देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे अब यह आंकड़ा बढ़कर 596 पर पहुंच गया है जो करीब 54% का उछाल है । 2014 से पहले 82,000 मेडिकल अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीट थीं लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख जो करीब 80% का उछाल है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/oMdbFGVIyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2022
देश में मेडिकल कॉलेजों का आंकड़ा बढ़ा
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि 2014 से पहले हमारे देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे, अब ये आंकड़ा बढ़कर 596 पहुंच गया है। जो करीब 54% का उछाल है। वहीं 2014 से पहले 82,000 मेडिकल अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीट थीं। लेकिन ये आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख हो गया है। जो करीब 80% का उछाल है।
भारत सरकार मेडिकल क्षेत्र में कई सुधार लाई है। आयुष्मान भारत की वजह से गरीबों के पास उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पाने का मौका मिला है। पहले की तुलना में घुटना प्रत्यारोपण और स्टेंट की लागत एक तिहाई हो गई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/WNsjhRyvEI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2022
गरीबों के इलाज को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में कई सुधार किए हैं। आयुष्मान भारत की वजह से गरीबों के पास उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पाने का मौका मिला है। पहले की तुलना में घुटना प्रत्यारोपण और स्टेंट की लागत एक तिहाई हो गई है।
आने वाले वर्षों में मैं भारत को अच्छी और सस्ती मेडिकल केयर वाले गंतव्य के रूप में देखता हूं। भारत में मेडिकल टूरिज्म का हब बनने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है। मैं यह हमारे डॉक्टरों के कौशल के आधार पर कह रहा हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/saMES5urlc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2022
‘भारत में हर जरूरी चीज मौजूद’
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में, मैं भारत को अच्छी और सस्ती मेडिकल केयर वाले गंतव्य के रूप में देखता हूं। भारत में मेडिकल टूरिज्म का हब बनने के लिए हर जरूरी चीज मौजूद हैं। मैं ये हमारे डॉक्टरों के कौशल के आधार पर कह रहा हूं।