ताजा खबरराष्ट्रीय

भगवान का हो गया आईफोन, अब भक्त नही कर सकता इस्तेमाल, दिलचस्प है किस्सा

बॉलीवुड फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा का पर्स जब मंदिर की दान पेटी में गिर जाता है तो मंदिर प्रशासन उसे लौटाने से इनकार कर देता है और उसे मंदिर की संपत्ति बताता है। ऐसी ही एक घटना हकीकत में भी सामने आई है। ।

क्या है पूरा मामला

दरअसल घटना चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर की हैं। जहां विनयागपुरम के रहने वाले एक भक्त दिनेश का आईफोन गलती से मंदिर की दान पेटी में गिर जाता हैं। आईफोन वापस मांगने के लिए उन्होंने मंदिर प्रशासन से संपर्क किया। लेकिन मंदिर प्रशासन ने दिनेश को आईफोन देने से इनकार कर दिया।मंदिर के अधिकारियों ने दिनेश से कहा कि दान पेटी में मिली कोई भी चीज भगवान की ही होती है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने शख्स को अपनी सिम और डेटा ट्रांस्फर की इजाजत दे दी।

दान पेटी में कैसे गिरा आईफोन

दिनेश एक महीने पहले परिवार के साथ मंदिर गए थे। पूजा के बाद वे दान पेटी में पैसे डालने गए थे। जब वह अपनी शर्ट की जेब से नोट निकाल रहे थे, तो उनका आईफोन गलती से दान पेटी में गिर गया। चूंकि दान पेटी ऊंचाई पर रखी हुई थी, इसलिए वह फोन नहीं निकाल पाए। घबराए हुए दिनेश ने मंदिर के अधिकारियों से संपर्क किया।

दो महीने में खुलती है दान पेटी

दिनेश ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसने मंदिर अधिकारियों को आईफोन दानपेटी में गिरने की शिकायत की थी तो उसे 20 दिसंबर को आने के लिए कहा था। ये मामला नवंबर का है, लेकिन दिनेश दिसंबर में अपना आईफोन लेने के लिए मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के नियम अनुसार दान पेटी दो महीने में एक बार खोली जाती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button