ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बेंगलुरु में मध्यप्रदेश के लिए मिले तीन हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

इन निवेशों से प्रदेश के सात हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

भोपाल। मप्र में निवेश के लिए बेंगलुरु में आयोजित रोड-शो और वन-टू- वन में उद्योगपतियों ने तीन हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव देते हुए एमओयू किए। इससे सात हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश के दूसरे दिन इन्टरैक्टिव सेशन का शुभारंभ किया। सेशन में मणिपाल समूह के अध्यक्ष मोहनदास पाई, ग्रीनको ग्रुप के अध्यक्ष अनिल चलमाशेट्टी, लैप इंडिया के मुख्य परिचालन एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. शिववेंकट रमानी साथ थे। डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो उद्यमी और उद्योग जिस क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक हैं, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप उपयुक्त सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में किया गया निवेश निश्चित ही अधिकाधिक रिटर्न देगा।

प्रदेश में 11 बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश

इन्वेस्ट-मध्यप्रदेश के इंटरैक्टिव सेशन में 11 कंपनियों से प्रदेश को लगभग 3,200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इन कंपनी में प्रमुख रूप से लेप इंडिया, एजीआई ग्लास पैक, कोका-कोला, पूवार्षा ग्रुप, मेटेक्नो, थियगाराजन मिल्स, प्रिंट पॉइंट, फॉर्म पैकेजिंग, फीदरलाइट इंडिया, एसआरवी नीट टेक प्राइवेट लिमिटेड, केनेस टेक्नोलॉजी और एसके मिल्स हैं।

इन क्षेत्रों में लगाएंगे इकाइयां:

इलेक्ट्रिकल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, मेटल, टेक्सटाइल, आईटी, पैकेजिंग। इन कंपनियों के आने से ग्वालियर, उज्जैन, पीथमपुर और भोपाल के आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button