भोपालमध्य प्रदेश

MP के 75 टूरिस्ट प्लेस पर मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, लाल परेड ग्राउंड में शामिल होंगे CM शिवराज

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्र सरकार ने देश भर के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के फैसले के बाद मप्र के आयुष विभाग ने भी प्रदेश के 75 ऐतिहासिक पर्यटन स्थल स्थलों पर आयोजन करने के आदेश दिए हैं। इसमें सरकार की मंशा है कि योग दिवस के माध्यम से लोगों को इन स्थानों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। जिससे लोकल टूरिस्ट स्पॉट के बारे में प्रचार-प्रसार हो सकेगा।

मप्र के 4 पर्यटन स्थल को किया शामिल

केंद्र सरकार ने देश भर के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजन करने के निर्देश दिए उनमें मप्र के 4 पर्यटन स्थल को भी शामिल किया गया है। योग दिवस का कार्यक्रम सुबह 6 बजे से करीब 7:45 तक चलेगा। केंद्र सरकार के चिन्हित 4 स्थलों के कार्यक्रमों में सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में शामिल होंगे। वहीं खजुराहो में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्वालियर किले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांची के बौद्ध विहार में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा शामिल होंगे।

लाल परेड ग्राउंड के कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड भोपाल में राज्य स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे। सीएम श्री चौहान विद्यार्थियों को योग का महत्व और जीवन में सकारात्मक परिणामों के बारे में भी बताएंगे।

‘पल प्रतिपल’ कार्यक्रम अनुसार सामूहिक योग सत्र में सभी सहभागियों की उपस्थिति सुबह 6:20 बजे तक सुनिश्चित की जायेगी। सुबह 6:30 से 6:40 तक मुख्यमंत्री श्री चौहान और 6:40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण होगा। प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में 7 बजे से सामान्य योग अभ्यास होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

जिलों के इन स्थलों पर होगा आयोजन

  • भोपाल जिले में कमलापति महल
  • इंदौर के कृष्ण बाई होल्कर की छत्री, लालबाग पैलेस, लेंटर्न चौराहा यशवंत राव होल्कर निवास रोड
  • जबलपुर जिले में भेड़ाघाट नर्मदा तट, मदन महल, चौंसठ योगिनी मंदिर
  • ग्वालियर जिले में विक्रम महल, जहांगीर महल परिसर, मानसिंह महल परिसर
  • श्योपुर जिले के महाराजा नरसिंह महल
  • मुरैना जिले के मंदिर समूह बटेश्वर
  • भिंड जिले में अटेर किला
  • शिवपुरी जिले के पिछोर का किला, गांधी भवन शिवपुरी
  • गुना जिले के बजरंगढ़ का किला
  • अशोकनगर जिले के बादल महल चंदेरी
  • दतिया जिले में महाराजा परीक्षित की क्षत्री
  • सागर जिले में सागर पुलिस अकादमी, खुरई किला, मालथौन किला
  • दमोह जिले के दमयंती गढ़ी दमोह, रंगमहल पैलेस हटा, नोहटा मंदिर
  • पन्ना जिले के छत्रसाल पार्क स्थित मकबरा क्र.1 और 2
  • छतरपुर जिले में स्मारक समूह खजुराहो, कंदरिया मंदिर प्रांगण
  • टीकमगढ़ जिले के सूर्य मंदिर उमरी, सूर्य मंदिर मड़खेरा
  • निवाड़ी जिले के जहांगीर महल ओरछा
  • छिंदवाड़ा जिले में गौंड किला देवगढ़
  • रतलाम जिले के विल्पीकेश्वर मंदिर बिलपांक
  • शाजापुर जिले में राणो जी की छत्री राणोगंज
  • मंदसौर के यशवंतराव होल्कर की प्रथम छत्री, भानपुरा
  • नीमच में जीरन की गढ़ी
  • उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर रामघाट, किला महिदपुर
  • धार जिले में किला धार, जहाज महल परिसर माण्डव
  • अलीराजपुर जिले के शिव मंदिर मलवई
  • खरगोन जिले के महेश्वर घाट (नर्मदा तट)
  • बड़वानी जिले के किला सेंधवा
  • खंडवा जिले के गौरी सोमनाथ मंदिर, सिंधनाथ मंदिर
  • बुरहानपुर जिले के प्राचीन किला
  • देवास जिले में सिद्धेश्वकर मंदिर
  • रायसेन जिले के बौद्ध स्तूप सांची, शिव मंदिर भोजपुर
  • सीहोर जिले के सलकनपुर देवी मंदिर
  • होशंगाबाद जिले में सेठानी घाट नर्मदा तट, बाईसन लॉज पचमढ़ी, तिलक सिंदूर मंदिर खटामा, इटारसी
  • राजगढ़ जिले में सांकाजी की छत्री सांका
  • हरदा जिले में तेली की सराय हंडिया, गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा
  • विदिशा जिले में उदनेश्वर शिव मंदिर उदयपुर
  • नरसिंहपुर के नरसिंह मंदिर नरसिंहपुर
  • सिवनी जिले के आदेगांव का किला, आदेगांव
  • मंडला जिले के मोती महल राजमहल रामनगर, गौंड किला
  • डिंडोरी जिले के प्राचीन किला रामगढ़
  • बालाघाट जिले के प्राचीन बावड़ी हट्‌टा, किला लांजी, बजरंग घाट मोती गार्डन
  • कटनी जिले के विजय राघवगढ़ का किला, प्राचीन शिव मंदिर बिलहेरी
  • शहडोल जिले में कंकाली मंदिर अंतरा
  • अनूपपुर जिले में अमरकंटक मंदिर उदयपुर
  • सिंगरौली जिले में शैलोत्कीर्ण गुफाएं माड़ा
  • रीवा जिले में हरगौरी प्रतिमा पद्मधर पार्क, प्राचीन गढ़ी गुढ़
  • सतना जिले के गोला मठ(प्राचीन शिव मंदिर)मैहर, चित्रकूट घाट पर योग दिवस मनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...