ताजा खबरराष्ट्रीय

पीएम मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना

नई दिल्ली। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया। जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह श्रीलंका के राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करते हैं। यह खुशी की बात है कि उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा लाएगी और भविष्यवादी दृष्टिकोण को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी।

सोलर पावर प्रोजेक्ट्स को दिया जाएगा बढ़ावा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा की हमने अपनी आर्थिक साझेदारी में इन्वेस्टमेंट लेड ग्रोथ और कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी है। हमने निर्णय किया है कि डिजिटल, फिजिकल और  एनर्जी कनेक्टिविटी हमारी भागीदारी के मुख्य स्तंभ होंगे। दोनों देशों के बीच इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कनेक्टिविटी और मल्टी-प्रोडक्ट पेट्रोल पाइपलाइन के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। साथ ही, सोलर पावर प्रोजेक्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

दिसानायके ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी से मिलने से पहले राष्ट्रपति दिसानायके ने सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्य और अहिंसा के पूजारी रहे बापू के शाश्वत मूल्य पूरी दुनिया में मानवता को प्रेरित करते रहते हैं।’

ये भी पढ़ें- इंदौर : डेढ़ करोड़ की चोरी को दिया अंजाम, दिल्ली के फोन से बुक हुई कैब, फिर साथियों संग भागा नौकर

संबंधित खबरें...

Back to top button