
पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्चसेंटर के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। प्रो. शीतल दास (एचओडीसीएचएन) के मार्गदर्शन पर बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के द्वारा सबरी नगर में नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया, जिसका मकसद लोगों में तंबाकू के सेवन निषेध के प्रति जागरूक कराना था।
इस कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने बताया कि धूम्रपान रहित और धुएं के रूप में तंबाकू व्यक्ति के स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करता है और इससे निदान पाने के लिए इलाज के रूप में निकोटिन रिप्लेसमेंट थैरेपी के बारे में समझाया। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने बैनर व पोस्टर के जरिए भी संदेश दिया। नाटक के दौरान उपस्थित बहुत से व्यक्तियों के द्वारा तंबाकू सेवन छोड़ने की कोशिश करने की शपथ ली गई। वहां उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए सुश्री माया (लेक्चरर) एवं एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा वैशाली लोखंडे की उपस्थिति रहीं।