
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक नई सौगात दी है। सीएम शिवराज ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में 14 करोड़ 80 लाख रुपए से बने ‘सरवटे बस स्टैंड’ एवं ‘इंदौर पब्लिक बाइसिकल’ का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इंदौर कई क्षेत्रों में नंबर-1 है
सीएम शिवराज वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर कई क्षेत्रों में नंबर 1 है। इंदौर ने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जो मेरे मन को गर्व और आनंद से भर देता है। मेरे सभी जनप्रतिनिधि साथियों और इंदौर की जनता को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।
इंदौर जाते ही मन स्वच्छ और पवित्र हो जाता है
सीएम ने कहा कि स्वच्छता में पहले ही हमारा डंका बजता है। इंदौर जब भी मैं जाता हूं, मेरा मन और स्वच्छ व पवित्र हो जाता है। सड़कें,वातावरण,जनता का व्यवहार देखकर खुशी होती है। मैं कहीं भी जाता हूं,इंदौर का नाम लिए बिना मेरा भाषण पूरा नहीं होता।
इंदौर कई इनोवेशन करता है
सीएम ने कहा कि इंदौर कई इनोवेशन करता है। स्वच्छता में नंबर वन के साथ ही ग्रीन एयर, ग्रीन मोबिलिटी के उद्देश्य के साथ लोक परिवहन सेवा को और बेहतर सुगम बनाने के लिए पीपीपी माध्यम से किराए पर बाइसिकल देने की योजना प्रारंभ कर कर रहे हैं।
इंदौरवासियों को बहुत-बहुत बधाई
सीएम ने कहा कि सरवटे बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक बस स्टैंड के रूप में उभरकर सामने आया है। यहां सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया गया है। यहां पार्किंग, यात्री प्रतिक्षालय, टिकट बुकिंग काउंटर, क्लॉक रूम, रेस्टोरेंट बनाया गया है। इस नवीन बस स्टैंड से 500 बसों का संचालन होगा। उन्होंने इस सौगात के लिए इंदौरवासियों को बधाई दी।
शालीनता से गैर और रंगपंचमी में शामिल हों
सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर की पहचान गैर और रंगपंचमी आने वाली है। दिलों में कोई दीवार न रहे, प्रेम की गंगा बहाएं, रंगों की बौछार के साथ भारतीय संस्कृति के रंग बिखेरें। सारी दुनिया देखे कि यह इंदौर की गैर और इंदौर की रंगपंचमी है। आप सभी शालीनता से इसमें शामिल हों।
मैं भी इंदौरी हूं : सीएम
सीएम ने कहा कि इंदौरवासियों के साथ मिलकर इंदौर को बाकी क्षेत्रों में भी नंबर वन बनाना है। इसके लिए मैं भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मुझे लगता है मैं भी इंदौरी हूं, इंदौरियन हूं यह कहते हुए गर्व होता है। सरवटे बस स्टैंड बेहतर ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में कदम है।