इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पुष्पा के ‘शेखावत सर’ की स्टाइल करते हुए पुलिसवाले का VIDEO वायरल, बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे और हाथ में सिगरेट लेकर बनाई रील, डीसीपी ने किया तलब

इंदौर। एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाइक पर पीछे बैठा और सिगरेट पी रहा है। फिल्म ‘पुष्पा’ के किरदार ‘शेखावत सर’ की नकल करते हुए बनाई गई। बाइक चला रहे शख्स के सिर पर हेलमेट नहीं है और वह पुष्पा नाम है मेरा, झुकेगा नहीं साला! कह रहा है।

वीडियो में दिखा कि पुलिसकर्मी चलती बाइक पर सिगरेट पी रहा है और उसके सिर पर हेलमेट नहीं है। जब एक अन्य शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो पुलिसकर्मी ने बड़े ही अभिमान में हाथ उठाकर वीडियो बनवाया। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर को नोटिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी द्वारा नियमों को तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिसकर्मी को तलब किया गया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पुलिसकर्मी को नोटिस जारी किया है और कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर का भी यातायात के उल्लंघन का चालान बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ट्रोल

कॉन्स्टेबल की इस हरकत के बाद विभाग ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया है। वहीं पीआरटीएस डीआईजी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो में ‘शेखावत सर’ बने कॉन्स्टेबल और ‘पुष्पा’ बना एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए और वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर को अलग-अलग तरह से ट्रोल कर रहे हैं। जिसमें ”पुष्पा ने सीएम बदल दिया, अब चालान नहीं कटेगा… नकली चंदन पकड़ने से डिमोशन हो गया… शेखावत सर को हेलमेट पहना दो, वर्ना टाट फुट…. इनका हेलमेट कहां है?”

संबंधित खबरें...

Back to top button