इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर को नए साल में मिलेगी नई उड़ान, जेट और एयर इंडिया की 20 नई फ्लाइट होंगी शुरू

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को नए साल में जेट और एयर इंडिया नई उड़ानें शुरू करेगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘मध्यप्रदेश को विश्व के प्रमुख शहरों से जोड़ने के संकल्प की ओर फिर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हम सप्ताह में 2 दिन इंदौर-शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक नई उड़ान 27 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं। प्रदेश एवं इंदौर के सभी नागरिकों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई’।

50 के ऊपर हो जाएगी उड़ानों की संख्या

जानकारी के मुताबिक, देवी अहिल्या एयरपोर्ट से फिलहाल दुबई सहित 33 उड़ानें हैं। गौरतलब है कि तीन कंपनियां यात्रियों को यहां सेवाएं दे रही हैं। बता दें कि इन उड़ानों की संख्या नए साल में 50 के ऊपर हो जाएगी। इसके साथ ही देव स्थानों पर भी यात्राएं शुरू की जा सकती हैं। जिसमें पोरबंदर, गुवाहटी, जम्मू, शिरडी, देहरादून और तिरूपति के लिए उड़ानें प्रस्तावित हैं।

आगरा के लिए सीधी उड़ान

इंदौर से आगरा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ट्रू जेट एयर लाइंस जनवरी से एक बार फिर उड़ानों का संचालन शुरू करने जा रही है। बता दें कि कंपनी पहली बार इंदौर से आगरा के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके साथ ही ट्रू जेट की उड़ानें इंदौर से अहमदाबाद और जोधपुर के बीच भी संचालित होंगी।

20 नई उड़ानें होंगी शुरू

बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर से भी उड़ान शुरू होना थी, लेकिन इसके लिए एयर इंडिया ने इसकी तैयारी नहीं की थी। फिलहाल साल 2022 में जेट और एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए करीब 20 उड़ानें शुरू करेगा। बता दें कि इसके लिए एयर इंडिया ने 8 स्थानों का चयन किया है। वहीं जेट 6 के लगभग फ्लाइट उड़ाएगा।

इंदौर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button