
हेमंत नागले, इंदौर। गुरुवार देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पलासिया थाने का घेराव करने के अलावा कई मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचना था, जहां पर शाम 6:00 बजे का वक्त तय हुआ था। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पलासिया चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। विवाद बढ़ता देख तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया। इस दौरान नारेबाजी कर रहे बजरंगियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया। लाठीचार्ज के बाद इलाके में लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए दूसरे थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया।
जवाब देने से बचते नजर आए अधिकारी
जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर के 3 से अधिक थाना क्षेत्रों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर को लेकर यह ज्ञापन दिया जा रहा था। वहीं, जानकारी में यह भी सामने आया है कि लेट नाइट कल्चर को लेकर भी यह ज्ञापन दिया जाना था, लेकिन कार्यकर्ताओं पर अचानक लाठीचार्ज क्योंकि इसके लिए कोई भी अधिकारी अभी जवाब नहीं दे पा रहा है।
#इंदौर_ब्रेकिंग: पलासिया थाने के बाहर हंगामा, #बजरंग_दल के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, एक कार्यकर्ता के खिलाफ #FIR दर्ज होने का विरोध करने पहुंचे थे बजरंगी, चक्का जाम का प्रयास करने पर #पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां, देखें Video #MPNews #PeoplesUpdate @CP_INDORE @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/iwEwWhSOuV
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 15, 2023