
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से साढ़े 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चेक किए गए 150 सीसीटीवी फुटेज
थाना प्रभारी गोपाल परमार के अनुसार, इलाके में लगातार चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। मई के महीने में ही 3 चोरी की वारदात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से साढ़े 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख नकदी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पकड़े गए दोनों चोरों में से एक आरोपी गोपाल टावर छत्रीपुरा थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वहीं दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
#इंदौर : सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। साढ़े 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख नकदी बरामद। #अन्नपूर्णा_थाना_क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XTFIQO79SD
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 3, 2023