इंदौर। हीरा नगर इलाके में एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रक 100 मीटर दूर तक युवक को घसीटते ले गया। घटनास्थल पर भीड़ एकट्ठी हो गई। लोगों ने हंगामा किया और ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। ड्राइवर और क्लीनर की पिटाई भी कर दी गई।
घटना एमआर-10 चौराहा की है। बुधवार करीब 11:30 महावीर रोड लाइंस के ट्रक ने 35 साल के युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक का पिछला पहिया पीठ पर चढ़ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक दबा रहा। युवक की पहचान नहीं हो पाई। वह मानसिक बीमार बताया गया। लोगों का कहना था कि ये युवक इलाके में ही घूमता रहता था।
छिंदवाड़ा में ट्रक से टकराई पुलिस कार, बैतूल के चौकी प्रभारी की मौत, तीन पुलिसवाले जख्मी
ट्रक में आग लगाने की कोशिश
मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक रोक लिया और चालक तरुण, क्लीनर शुभम को पकड़कर पिटाई कर दी। ड्राइवर के मुताबिक, ट्रक सागर से बेटमा ले जा रहे थे। रास्ते में अचानक युवक सामने आ गया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की। इसके साथ ही ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।
37 साल की महिला की मौत, आखिरी इच्छा में परिजन ने दोनों किडनियां, लीवर, आंखें और त्वचा डोनेट की