इंदौरग्वालियरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में ट्रक से टकराई पुलिस कार, बैतूल के चौकी प्रभारी की मौत, तीन पुलिसवाले जख्मी

पुलिस टीम रायपुर से चोरी के दो आरोपियों को पकड़कर बैतूल के पाढ़र चौकी लौट रही थी

छिंदवाड़ा। नागपुर-अब्दुल्लागंज हाईवे पर सोमवार रात पुलिस कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई। जबकि एक एएसआई, दो कांस्टेबल जख्मी हो गए। उन्हें नागपुर रेफर किया है। कार सवार पुलिस वाले बैतूल के पाढ़र चौकी में पदस्थ हैं, जो रायपुर से चोरी के दो आरोपियों को पकड़कर लौट रहे थे। ये दोनों पीछे बैठे थे, इसलिए चोट नहीं आई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया।

बैतूल के पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मुताबिक, पाढ़र चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव, एएसआई और दो कांस्टेबल के साथ चोरी के मामले में जांच के लिए 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर गए थे। वहां से सोमवार की शाम दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल लौट रहे थे। कार में चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे। एएसआई दिलीप तांडेकर और कांस्टेबल नवीन रघुवंशी समेत अन्य आरक्षक बीच की सीट पर और दोनों आरोपी सबसे पीछे बैठे थे।

मॉडल के डांस के बाद अब युवक के स्टंट का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

एसआई के शव को गैस कटर की मदद से निकाला

सोमवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे छिंदवाड़ा में पांढुर्ना के बड़ चिचोली में हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था। ड्राइवर को समझ में नहीं आया और पीछे से कार जा घुसी। इसमें चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को गैस कटर की मदद से निकाला गया। बैतूल एसडीपीओ नितेश पटेल रात में ही घटनास्थल पहुंचे। सब इंस्पेक्टर के शव को गृहग्राम छिंदवाड़ा भेजा गया।

खंडवा: थाने में बाइक चोरी के आरोपी की मौत, टीआई समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button