इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में अमित शाह ने किया पौधरोपण, कहा- पौधे लगाना आसान, उसे बड़ा करना कठिन, बेटे की तरह करें देखभाल

इंदौर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदौर में पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शिरकत कर पौधरोपण किया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ उपस्थित रहे। शाह ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर इसके बाद अपनी माता की स्मृति में पौधा लगाया। उनके साथ ही सीएम डॉ. यादव ने भी इस अभियान में मंदिर परिसर में पौधरोपण किया।

अमित शाह ने देश भर में इन दिनों चल रहे ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान के बीच देशवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि पेड़ लगाना आसान है, उसे बड़ा करना कठिन है, पेड़ लगाकर आप उसकी बेटे की तरह चिंता करें, वो बड़ा होकर मां की तरह आपकी देखरेख करेगा।

https://x.com/psamachar1/status/1812395953669763527

शाह बोले- पीएम मोदी ने अभियान चलाने किया था आह्वान

इंदौर में आज एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाए गए। शाह ने रेवती रेंज बीएसएफ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 11 लाख पौधरोपण के वृहद कार्यक्रम का पौधा लगाकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर का आह्वान किया था कि ये अभियान चलाया जाए।

पौधे रोपने वाले लोग बेटे की तरह करें चिंता : शाह

शाह ने कहा कि शुरुआत में किसी को नहीं पता था कि ये नारा ना रहकर जन आंदोलन बन जाएगा। हर व्यक्ति पौधरोपण करते हुए अपनी मां के साथ धरती मां भी को प्रणाम कर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि वृक्ष बोना आसान है, पर उसे बड़ा करना बहुत कठिन कार्य है। पौधे रोपने वाले लोग बेटे की तरह उसकी चिंता करें, वो बड़ा होकर मां की तरह आपकी चिंता करेगा।

https://x.com/psamachar1/status/1812395903132606610

इंदौर इस अभियान के नाम पर भी देश भर में जाना जाएगा : शाह

उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता, स्वाद, सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है। आज से इंदौर इस अभियान के नाम पर भी देश भर में जाना जाएगा। शाह ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए कहा कि मंत्री विजयवर्गीय ने हर समाज को इस अभियान से जोड़ा है। ये केवल शासन का कार्यक्रम नहीं है। शासन किसी जनआंदोलन को सफल नहीं कर सकता, उसमें सभी की भूमिका होती है। इस अभियान से पूरे इंदौर, हर जाति और समाज को जोड़ा गया है।

देश का फेफड़ा है मध्य प्रदेश : शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा कि पेड़ा का शास्त्रों में भी उल्लेख है। कहा जाता है कि 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। इस समय पूरी दुनिया में पर्यावरण की चिंता है। ओजोन परत में छेद से गर्मी बढ़ रही है। ये अभियान इसका सटीक जवाब है। उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश को भारत का फेफड़ा कहते हैं। ये राज्य पूरे देश को ऑक्सीजन देता है। राज्य के क्षेत्रफल का 31 फीसदी ‘फॉरेस्ट कवर’ में आता है। ये पूरे देश का 12 फीसदी है, इसीलिए राज्य के अंदर इसके अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के लिए कई कदम उठाए हैं।

प्रदेश से भाजपा को मिला भरपूर स्नेह

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मध्य प्रदेश आए अमित शाह ने कहा कि वे यहां की जनता को हाथ जोड़ कर प्रणाम करते हैं। यहां से भाजपा को भरपूर स्नेह (सभी 29 सीटों के रूप में) मिला है। देश नंबर एक बने, इसका एक हद तक श्रेय मध्यप्रदेश को भी जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनके जीतने के बाद राज्य में विकास के बहुत से कार्य हुए हैं। डॉ यादव ने पिछले दिनों राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट रखा है।

90 एकड़ में बनेगा वन क्षेत्र

रेवती रेंज में 90 एकड़ में पौधरोपण किया जाएगा। इसमें बीएसफ और आर्मी के 2500 जवान सहयोगी बनेंगे। अभियान के तहत नीम, जामुन, मधुकामिनी, पीपल, बरगद, अमरूद, करंज सहित 52 प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे। मधुकामिनी के 9 लाख पौधोंं का रोपण रेवती रेंज में किया जाएगा। इसके अलावा इस अभियान के लिए 20 करोड़ रुपए का दान मिला है।

ऐसा है महाअभियान

  • 100 कैमरोें से की जाएगी पौधरोपण की निगरानी।
  • 135से ज्यादा संगठनों के 50  हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।
  • 25लाख पौधे मद्रास, गुजरात की नर्सरी से मंगाए ।
  • 09जोन में विभाजित किया है रेवती रेंज क्षेत्र को, 100 सब-जोन बनाए गए।

पानी देने तीन जल संरचनाएं तैयार कीं

इन सभी पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे, इसके लिए रेवती रेंज में तीन प्राकृतिक जल संरचनाएं तैयार की हैं। पौधों को पानी की आपूर्ति ड्रिप सिंचाई, बोरिंग और ओवरहेड टैंक के जरिए की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ….अब हरियाली का रिकॉर्ड बनाएगा इंदौर , आज 11 लाख पौधे लगाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button