
इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरी नगर में रहने वाले एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की अपने ही घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मी का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
पीएम के बाद साफ हो सकेगी मौत की वजह
गौरी नगर में रहने वाले विजेंद्र ट्रैफिक विभाग में पदस्थ थे। वो अपनी फैमली के साथ रहते थे। रविवार को विजेंद्र का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। उसे पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्ट के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में हीरा नगर पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में पुलिसकर्मी की मौत का मामला सामने आया है। हम मौत के कारणों का पता कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)
ये भी पढ़ें- भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर रमाशिव ट्रेवल्स की बस डिवाइडर से टकराई, दुर्घटना में 25 यात्री घायल