इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया सस्पेंड, बैठक में CM शिवराज ने जताई थी नाराजगी; देखें आदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है। सीएम शिवराज की नाराजगी और फटकार के बाद इंदौर के टीआई पर गाज गिरी है। रविवार को इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने निलंबन आदेश जारी किए। निलंबन अवधि में भदौरिया पुलिस लाइन में अटैच रहेंगे। उनकी जगह सतीश द्विवेदी नए टीआई होंगे।

आदेश में लिखा है कि धनेद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी अपराध शाखा नगरीय पुलिस इंदौर के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली संबंधी शिकायतें प्राप्त होने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

बैठक में सीएम ने शिकायत की बात कही थी

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएस और डीजीपी के साथ ही प्रदेश के जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस, इंदौर के एक टीआई के भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए शिकायतें मिलने की बात कही थी। बैठक में सीएम ने इंदौर के अफसरों को आदेश दिए थे। साथ ही आईजी और एसपी से कहा लिस्ट बनाइए किसी को छोड़ना मत और एडीजी इंटेलिजेंस को जानकारी भेजिए।

ये भी पढ़ें: हुक्का लाउंज पर हुई कार्रवाई को लेकर उमा भारती ने की CM शिवराज की तारीफ, शराबबंदी को लेकर कही ये बात

टीआई लाइन अटैच हो चुके

टीआई धनेंद्र सिंह को लेकर पहले भी वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायतें मिलती रही हैं। कुछ समय पहले भी उन्हें लाइन अटैच कर दिया था। लेकिन थोड़े दिन बाद ही उन्हें फिर थाने भेज दिया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button