इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : फेब्रिकेशन कारखाने पर चोरों का धावा, गैस वेल्डिंग कटर मशीन सहित ढाई लाख के सामान पर किया हाथ साफ; आरोपी गिरफ्तार, देखें CCTV फुटेज

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में फेब्रिकेशन कारखाने पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस की सतर्कता के चलते सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना कबूल लिया है। आरोपियों द्वारा गैस सिलेंडर सहित वेल्डिंग का कई सामान कारखाने से चोरी किया गया था। हालांकि, पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है।

जानें पूरा मामला

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि घटना 16 जून की बताई जा रही है, जब खजराना थाना क्षेत्र के शालीमार कॉलोनी में एक फेब्रिकेशन के कारखाने पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा धावा बोला गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी शकील और शाकिर को सोमवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी के पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद : विजयनगर इलाके में 5 से अधिक दुकानों के ताले तोड़े, देखें CCTV फुटेज

संबंधित खबरें...

Back to top button