इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : टीचर ने बेरहमी से 6 साल की बच्ची को पीटा, आंख का पर्दा खिसका, करना पड़ा ऑपरेशन, केस दर्ज

इंदौर के तेजाजी नगर में क्रिश एकेडमी की एक टीचर ने 6 साल की बच्ची को जमकर पीटा। आरोप है कि टीचर ने बच्ची को थप्पड़ मारा, जिससे उसकी आंख पर चोट आई है। इसके बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो जांच में पता चला कि उसकी आंख का पर्दा खिसक गया है, जिसके बाद उसका ऑपरेशन करना पड़ा। फिल्हाल तेजाजी नगर पुलिस स्कूल टीचर के खिलाफ केस दर्ज लिया है।

2 माह पुरानी घटना

तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता गोपाल राणे की शिकायत पर स्कूल की टीचर करिश्मा बामनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 7 नवंबर की है, जब केजी-2 में पढ़ने वाली बच्ची को टीचर ने थप्पड़ मारा था। थप्पड़ उसकी आंख पर लगा, जिससे उसकी आंख लाल हो गई और धीरे-धीरे देखने में परेशानी होने लगी।

11 जनवरी को हुआ आंख का ऑपरेशन

परिवार ने पहले स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया। बाद में जब बच्ची को देखने में परेशानी हुई तो 3 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में चेकअप कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि उसकी आंख का पर्दा अंदर खिसक गया है। स्थिति गंभीर होने पर 11 जनवरी को उसका ऑपरेशन करना पड़ा।

स्कूल में ही आई ड्रॉप डालकर कर दिया था उपचार

बच्ची का इलाज कराने के बाद परिवार ने बाल कल्याण समिति में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान एक अन्य बच्ची का भी बयान लिया गया, जिसमें घटना की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि थप्पड़ लगने के तुरंत बाद बच्ची को कुछ समय के लिए दिखना बंद हो गया था, जिसके बाद स्कूल में ही उसे आई ड्रॉप डालकर उपचार दिया गया, लेकिन इसकी सूचना परिजनों को नहीं दी गई थी।

मामले में केस दर्ज

पुलिस ने टीचर करिश्मा बामनिया और स्कूल प्रबंधक योगेश चौहान के भी बयान लिए, जो संतोषजनक नहीं मिले। बाल समिति की रिपोर्ट के आधार पर तेजाजी नगर पुलिस को पत्र भेजा गया, जिसके बाद टीचर करिश्मा बामनिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- बच्चे का अपहरण करने वालों का शॉर्ट एनकाउंटर, 2 आरोपी गिरफ्तार, मामा से बदला लेने भांजे को बनाया निशाना

संबंधित खबरें...

Back to top button