इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में छात्र की हत्या के बाद गुस्साए परिजन और छात्रों में आक्रोश, स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की

इंदौर। शुक्रवार को तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक छात्र की हत्या के बाद जहां पुलिस द्वारा आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं सोमवार दोपहर को छात्र के परिजन व अन्य छात्र स्कूल के बाहर पहुंचे। गुस्साए परिजन और छात्रों ने कई घंटों तक प्रदर्शन करने के साथ-साथ चक्काजाम भी कर दिया। चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश देने के बाद जाम को खुलवाया गया।

स्कूल के अन्य छात्रों ने सुरक्षा की मांग की

छात्रों की मांग थी कि स्कूल प्राचार्य पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार स्कूल में खुलेआम सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद छात्र द्वारा चाकू मारकर एक दूसरे छात्र की हत्या कर दी गई है। इसके बाद स्कूल के अन्य छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

 

छात्रों में इतना आक्रोश था कि वे चैनल गेट को तोड़ने का भी प्रयास करते रहे, जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और उन्होंने सभी छात्रों को समझाया। इसके बाद मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही। थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना था कि जब नाबालिग छात्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, तो वे अब स्कूल प्राचार्य पर यह मांग कर रहे हैं जो कि बिल्कुल नाजायज है।

स्कूल में होने चाहिए CCTV कैमरे

स्कूली छात्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अब असुरक्षा की भावना आ गई है, क्योंकि जिस प्रकार से एक नाबालिग छात्र स्कूल में चाकू लेकर दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वहीं, छात्राएं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे होना चाहिए, जिससे कि किसी भी घटना को लेकर आगे प्राचार्य कोई कदम उठा सके।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : रायसेन में तेंदुए ने महिला पर किया जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट

संबंधित खबरें...

Back to top button