
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा आत्महत्या का कारण जहां अज्ञात बताया जा रहा है, वहीं परिवार का आरोप है कि इलाके में रहने वाले एक बदमाश द्वारा लगातार छात्रा को परेशान किया जा रहा था। छात्रा का 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
जानें पूरा मामला
एमजी रोड थाना की जांच अधिकारी सविता जैन ने बताया कि घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जब पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इलाके में रहने वाली छात्रा जानवी जो कि गुजराती समाज स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में जानवी का 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने वाला था। जानवी ने घटना से पहले परिवार वालों से किसी प्रकार की चर्चा नहीं की और बंद कमरे में जाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर छात्रा का मोबाइल जांच के लिए भेजा है। परिवार ने यह आरोप लगाया गया है कि इलाके रहने वाला एक बदमाश छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था, जहां पुलिस ने परिवार के आरोप के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।
#इंदौर : रिजल्ट से पहले 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार ने इलाके में रहने वाले बदमाश पर लगाया परेशान करने का आरोप।#Results @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Crime #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hRbOS0qMPq
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 11, 2023
पढ़ाई में होशियार थी जानवी
घटना की जानकारी देते हुए पिता देवेंद्र ने बताया कि जानवी (18 वर्ष) पढ़ाई में काफी होशियार थी और इलाके में रहने वाला एक अमन खटीक नामक बदमाश उसे परेशान कर रहा था। परिवार ने सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। जहां पर पुलिस द्वारा बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद उसे समझाइश भी दी गई थी और संबंधित धाराओं में कार्रवाई भी की गई थी।