
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों और मेडिकल स्टाफ के सामने तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इसके अलावा गार्ड से मारपीट भी की। सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने उन सभी के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज करवाया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी लसूड़िया संतोष दूधी ने बताया कि, लसूड़िया थाना क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल में 18 अप्रैल को संजय यादव को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 26 अप्रैल को रात करीब 12:00 बजे संजय यादव की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ ही गार्ड, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक संजय यादव के परिजन सुनील यादव और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
#इंदौर: बॉम्बे #हॉस्पिटल में मरीज की #मौत के बाद परिजनों का #हंगामा। CCTV कैमरे में कैद हुई #घटना। #BombayHospitalIndore #indorepolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/H1YKBc2Oys
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023