
इंदौर के गोम्मटगिरी क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने बुआ के बेटे के साथ नाश्ता लेने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने डैम तोड़ दिया।
तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर
गांधी नगर पुलिस के मुताबिक, 10 वर्षीय करण डाबर अपने बुआ के बेटे कान्हा (11) के साथ जम्मू डी हप्सी से पैदल गोम्मटगिरी नाश्ता लेने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद करण दूर जाकर गिरा। इसके बाद उसे नजदीकी प्राथमिक उपचार केंद्र में एडमिट कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान मौत
एमवाय अस्पताल में देर रात 1 बजे इलाज के दौरान करण की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बाद बाइक सवार को पकड़ लिया, जो पास के इलाके का ही रहने वाला था। इस हादसे में करण के साथ उसके बुआ के बेटे कान्हा को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।