
इंदौर। पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चालान बना रही है। वहीं इंदौर में नशे में धुत एक एसआई ने खाकी वर्दी को शर्मसार करके रख दिया। वह इतना नशे में था कि चौराहे पर भरे ट्रैफिक में बीच कार से बाहर निकलकर उसके दरवाजे पर पेशाब करने लगा। उसकी इस हरकत से सिग्नल पर खड़े कई परिवार के लोगों हैरान रह गए और उन्होंने शर्म से मुंह फेर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने एसआई की इस करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद एसआई को तत्काल सस्पेंड कर उसकी विभागीय जांच बैठा दी।
एमआईजी थाने में तैनात है पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार रात पलासिया चौराहे की है। एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडाते अपनी कार से पलासिया चौराहे पहुंचे थे। सिग्नल पर वाहनों की आवाजाही के बीच उन्होंने अचानक अपनी कार का गेट खोला और बाहर निकलकर कार के दरवाजे पर ही पेशाब करने लगे। एसआई के पैर जमीन पर ठीक से नहीं टिक पा रहे थे। पुलिसकर्मी नशे में धुत दिख रहा है। जैसे ही लोगों की नजर एसआई की हरकत पर पड़ी। वहां ट्रैफिक जाम हो गया। वाहनों के हार्न बजने लगे और हरकोई उन्हें एसआई को देखकर उसकी निंदा करने लगा।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इस दौरान कई लोग परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ भी थे। ऐसे में उन्होंने तो एसआई की इस करतूत से मुंह फेरना ही उचित समझा। हालांकि कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वीडियो को तुरंत वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियो अफसरों के संज्ञान में आते ही तुरंत एक्शन लेते हुए एसआई प्रहलाद खंडाते को सस्पेंड कर दिया।
दो महीने से चल रहा था गैर हाजिर
जानकारी के अनुसार, एसआई प्रहलाद खंडाते पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती हुए थे। वह पहले विजय नगर थाने पर पदस्थ थे और पिछले दो साल से एमआईजी थाने में पदस्थ चल रहे थे। थाना सूत्रों के अनुसार एसआई खंडाते किन्हीं कारणों के चलते कुछ महीनों से तनाव में थे। वह घर से ड्यूटी पर जाने का कहकर वर्दी में निकलते थे लेकिन थाने नहीं आते थे। वह करीब दो-ढाई महीने से गैर हाजिर चल रहे थे। संभवत: तनाव में ही उन्होंने जमकर शराब पी और सुधबुध खोने के बाद वर्दी को शर्मसार करने वाली हरकत कर बैठे।
अशोभनीय कृत्य, करेंगे बर्खास्त
वायरल वीडियो में एसआई की करतूत बहुत ही अशोभनीय है। इससे वर्दी का मान खराब हुआ है। एसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मामले में जांच बैठा दी है। दोषी साबित होने पर उसे बर्खास्त किया जाएगा।
-अभिनय विश्वकर्मा, डीसीपी जोन-2
(इनपुट- सादिक हुसैन अब्बासी)