इंदौरमध्य प्रदेश

अप्रैल से शुरू होगी इंदौर एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान, घोषणा के बाद से कोई तैयारी नहीं

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से अप्रैल से शारजाह के लिए उड़ान शुरू होने वाली है। इसकी घोषणा पिछले महीने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई थी। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है। एयरपोर्ट से मिले सूत्रों के मुताबिक, उड़ान शुरू करने के लिए इंदौर एयरपोर्ट के साथ शारजाह एयरपोर्ट दोनों जगह से संभावित स्लॉट लेना होगा। लेकिन अभी तक किसी भी एयरलाइन की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इसके अलावा टाइम और सप्ताह में किस दिन यह उड़ान रहेगी, इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान हुई थी घोषणा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले माह ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान अप्रैल से सप्ताह में दो दिन शारजाह उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। इससे पहले दिसंबर 2021 को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट किया था कि एअर इंडिया 27 मार्च 2022 से इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान संचालित करेगी। लेकिन, किसी कारण से उड़ान शुरू नहीं हो पाई थी।

पहले एअर इंडिया उड़ान शुरू करने वाली थी

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले साल 2019 में एअर इंडिया शारजाह के लिए उड़ान शुरू करने वाली थी, लेकिन अचानक दुबई के लिए स्लॉट मिलने पर वहां की उड़ान शुरू कर दी गई। इसके बाद नवंबर 2021 में उड़ान शुरू करने की बात कही गई, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के चलते इसकी तारीख को फिर से आगे बढ़ा दिया गया था। दिसंबर 2021 को एअर इंडिया ने प्रबधंन से उड़ान के लिए परमिशन मांगी। इस दौरान सप्ताह में दो बार इसे उड़ाने के लिए परमिशन मिली। जिसके बाद 20 दिसंबर 2021 को इसकी पहली उड़ान इंदौर से शारजाह जाना थी, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो पाई। उड़ान शुरू नहीं करने को लेकर यह वजह बताई गई कि एअर इंडिया के पास विमान की कमी है।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button