
नवीन यादव-इंदौर। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का फाइनल (9 मार्च) में पहुंचना क्रिकेट प्रेमियों को इतना रास आया कि इंदौर से शारजाह के लिए चलने वाली उड़ान के किराए में एक ही दिन में 6 हजार रुपए का उछाल आया है। क्रिकेटप्रेमी दुबई जाने के लिए ट्रैवल एजेंटस को फोन लगाकर हवाई टिकट के साथ क्रिकेट मैच के टिकट भी मांग रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स ने बताया कि पिछले सप्ताह तक जो टिकट 18,000 का था वह 24 हजार रु. का हो गया है।
- 04 दिन इंदौर से शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट
- 03 घंटे 40 मिनट का समय लेती है पहुंचने में
- 12 से 13 हजार रहता है सामान्य दिन में किराया
- 40 हजार तक किराया पहुंचने की उम्मीद
- 11.55 बजे रात में इंदौर से रवाना होती है फ्लाइट
अभी और बढ़ेगा किराया- ट्रेवल एजेंट एसो. ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि दुबई -शारजाह पर्यटकों का हमेशा फेवरेट डेस्टिनेशन रहता है। लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचते ही क्रिकेट प्रेमियों की दुबई जाने की जिज्ञासा और बढ़ गई है। लोग टिकटों और पैकेज के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उम्मीद है हवाई टिकट की कीमत बढ़कर 35-40 हजार तक पहुंच सकती है।
जल्द मिल जाता है वीजा
जादौन ने बताया कि दुबई के लिए ऑनलाइन ही वीजा मिल जाता है जिससे पर्यटकों को परेशानी नहीं होती।
लोग शारजाह फ्लाइट में टिकट और वीजा के लिए फोन कर रहे हैं साथ ही फाइनल मैच के टिकट के लिए कोई भी दाम देने को तैयार हैं। बस टिकट की व्यवस्था हो जाए तो वह भी लेने को तैयार हैं। -हेमेंद्र सिंह जादौन, अध्यक्ष, ट्रेवल एजेंट एसो.ऑफ इंडिया
मैं पहले भी कई बार दुबई जा चुका हूं। इस बार मैं भारत का फाइनल मैच जीतते हुए देखना चाहता हूं। इसलिए दुबई जाने की योजना बनाई है। टिकट उपलब्ध होते हैं, परिवार के साथ दुबई पहुंच जाऊंगा। – जितेंद्र सिंह ठाकुर, एडवोकेट