
इंदौर। शहर के एक निजी स्कूल में 11 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शख्स उसी स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत है। उसने छात्रा से लंच टाइम में इस ओछी हरकत को अंजाम दिया। छात्रा द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर उसके पेरेंट्स ने लसूड़िया पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पेरेंट्स ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
लसूड़िया पुलिस के अनुसार, सोमवार को छात्रा के माता-पिता थाने आए थे। जहां पर छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। उसने बताया, सोमवार को ब्रेक मिलने पर हम क्लास से बाहर निकलने लगे, लेकिन गौरांग सर ने क्लास के बाहर दरवाजे पर ही मुझे रोक लिया। वो जबरदस्ती बात करने लगे। इसी दौरान मुझे कई जगह गलत तरीके से छुआ। यह सब मुझे अच्छा नहीं लगा। मैं किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागी और क्लास में पहुंच गई।
इस घटना से वो इतनी डरी और घबराई हुई थी कि कुछ देर बाद लंच होने पर वह क्लास के बाहर नहीं गई। लंच के बाद क्लास में आई मैडम को गौरांग सर की हरकत के बारे में बताया। मुझसे टीचर मैडम ने कहा कि क्लास खत्म होने के बाद एक्शन लेते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। घर पहुंचते ही बच्ची ने मां को सारी बातें बताई।
टीचर के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बेटी को साथ लेकर माता-पिता ने लसूड़िया थाने में स्कूल टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जहां आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- बेसमेंट में चल रही क्लासेस को लेकर भोपाल प्रशासन सख्त, बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर को सील किया गया
One Comment