
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, खंडवा रोड़ स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्कूल परिसर में सर्चिंग के साथ ही मामले की जांच कर रही है।