
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के बाईपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी में बिजली का तार गिरने से दो कर्मचारी घायल हो गए। छात्र नेताओं द्वारा घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वायरल वीडियो में छात्र नेता द्वारा बताया गया कि यूनिवर्सिटी के अंदर अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां मौजूद कई छात्र इस हादसे में बच गए।
कुणाल पटवारी ने लगाया आरोप
घटना के बाद छात्र नेता कुणाल पटवारी ने आरोप लगाया कि घटना के बाद से यूनिवर्सिटी का एक भी कर्मचारी या पदाधिकारी कर्मचारी को देखने नहीं पहुंचा। घटना की जानकारी देते हुए कुणाल पटवारी ने यह भी बताया था कि लगातार जहां शहर में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है, ऐसे में शॉर्ट सर्किट और तार टूटने के कारण जो हादसा हुआ है उसमें वर्तमान में तो दो ही कर्मचारी घायल हुए हैं यदि समय रहते ही उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया जाता तो उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं, लगभग 100 से 200 छात्र भी कैंपस में ही बैठे हुए थे। जो इस हादसे में बच जाए।