इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में सड़क धंसने का मामला, महापौर ने किया मदद का ऐलान; कल एक मजदूर की हुई थी मौत

इंदौर। इंदौर में सोमवार को मधुमिलन से सरवटे की ओर जाने वाले रास्ते पर सीवरेज लाइन डालने के दौरान सड़क धंस गई थी। इस दौरान तीन मजदूर दब गए थे। जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई थी। दो मजदूरों का इलाज चल रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले में मृतक के परिवार को 3 लाख एवं अन्य 2 घायल मजदूरों को 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

महापौर ने दिया जांच के आदेश

महापौर ने जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा को तत्काल घटनास्थल पर भेजा और घटना की जांच के आदेश जारी किए। वहीं, महापौर ने जांच में दोषी जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Indore News : सड़क धंसने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

कई महीनों से चल रहा काम

इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मधुमिलन चौराहे के पास पिछले कई महीनों से रोड के बीच में ही काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का कार्य नगर निगम और ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था। इसी के चलते सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते मधुमिलन से सरवटे की ओर जाने वाले रास्ते पर सीवरेज लाइन डालने के दौरान सड़क धंस गई। इस हादसे में तीन मजदूर गड्ढे में दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- अच्छी सड़कों की वजह से होती हैं दुर्घटनाएं, BJP विधायक नारायण पटेल बोले- मैंने खुद इसका अनुभव किया है

संबंधित खबरें...

Back to top button