
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी और विवाद की स्थिति लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां कुछ नाबालिग लड़कों ने साथ में ही रहने वाले एक नाबालिग लड़के को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया। जब इस पूरे मामले की जानकारी उस नाबालिग को लगी, जिसको इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया है तो उसने इसका कारण पूछा। जिसके बाद में सभी नाबालिग लड़कों में विवाद हो गया। इसके बाद तीन नाबालिग लड़कों ने एक अन्य नाबालिग लड़के को चाकू मारकर घायल कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आ रही है कि जिस लड़के को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया उससे अन्य नाबालिग पैसे की भी डिमांड कर रहे थे। साथ ही अलग-अलग तरह से परेशान भी किया जा रहा था। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।