
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में तय समय के बाद भी देर रात तक खुले रहने वाले पब में लगातार विवाद और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों को रोकने के लिए इंदौर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। बीती रात पुलिस ने पांच थाना बल को एकत्रित कर विजय नगर थाना क्षेत्र में सीओडी क्लब पर दबिश दी। इस कलब में सैकड़ों लड़के-लड़कियां नशे में धुत पाए गए। यह क्लब रात 3 बजे तक खुला हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया है। देखें VIDEO…
हर रोज देर रात तक होती थी पार्टी
विजय नगर के एसीपी कृष्ण लालचंदानी को खबर मिली थी कि भामोरी स्थित सीओडी पब में देर रात तक हर रोज पार्टी चलती है। पब में रात तीन बजे भी सैकड़ों युवक युवतियों को शराब परोसी जा रही है। जिसके बाद एसीपी ने परदेशीपूरा, एमआईजी, लसूड़िया थाना का बल बुलाया और फिर पब पर छापा मारा।
पब के संचालक ने अंदर से मारा ताला
पुलिस जैसे ही पहुंची तो क्लब वालों ने उन्हें देख लिया और अंदर से दवाजा बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक क्लब के दरवाज़े नहीं खोले गए। क्लब के बहार पुलिस खड़ी रही। इसके बाद पुलिस ने क्लब के सभी एग्जिट गेट पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया ताकि कोई भाग न सके। काफी मुश्किलों के बाद ताला खोला गया।
क्लब में मौजूद थे 200-250 लोग
कृष्ण लालचंदानी, एसीपी विजय ने बताया कि जब ताला खोला गया तो क्लब में 200-250 लोग बैठे थे। जिनमें से ज्यादातर लोग नशे में धुत थे। 1-2 घंटे तक क्लब का ताला नहीं खोला गया था। जिसके बाद भीड़ को क्लब से रवाना कर क्लब पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामले में क्लब के स्टाफ समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें – बच्चों की पिटाई का VIDEO वायरल, पटवारी ने मांगा सरकार से जवाब, BJP ने कहा- MP को बदनाम करने की साजिश