इंदौरबॉलीवुडमध्य प्रदेशमनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को इंदौर पुलिस ने भेजा नोटिस, लाखों रुपए की ठगी का आरोप

इंदौर के तुकोगंज पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को नोटिस भेजकर 15 दिनों में पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। एक्टर पर लगे धोखाधड़ी के आरोप के मामले में जवाब मांगा है। एक कारोबारी ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था।

पुलिस ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जानकारी के मुताबिक, तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें एक्टर राजपाल यादव पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे। इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर तुकोगंज पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्टर राजपाल यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

बताया जा रहा है कि एक्टर राजपाल यादव ने सुरेंद्र सिंह को आश्वस्त किया था कि वह उसके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में काफी सपोर्ट करेंगे, ताकि वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी आगे पहुंच सके। जिसके लिए राजपाल यादव को उसने लाखों रुपए दिए, लेकिन पैसा देने के बाद ना ही राजपाल ने बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में उतारा गया और ना ही पैसे लौटाए।

फोन रिसीव नहीं कर रहे राजपाल

पुलिस से की गई शिकायत में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वो राजपाल यादव की बातों में आ गए और उन्होंने लाखों रुपए राजपाल यादव को दे दिए। लेकिन, पैसे लेने के बाद ना ही राजपाल यादव ने सुरेंद्र सिंह का फोन उठाया और ना ही पैसा लौटाया। आवेदन की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने फिल्म एक्टर राजपाल यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सब इंस्पेक्टर थाना तुकोगंज लल्लन मिश्रा के मुताबिक नोटिस भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज के विमान में आई खराबी, सड़क मार्ग से गए जबलपुर; सिंगरौली दौरा किया रद्द

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button