इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाने वाले आरोपी के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में पेश होगा चालान

हेमन्त नागले, इंदौर। प्रदेश को हिलाने वाली घटना शायद ही आप भूल पाए होंगे। 20 जनवरी को शाम 4:00 बजे के करीब बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर वहीं के पढ़ने वाले एक छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। 5 दिनों के बाद प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद पूरे शिक्षक जगत में भारी आक्रोश का माहौल था। वहीं मामले में इंदौर कलेक्टर द्वारा आरोपी पर रासुका की कार्रवाई भी कर दी गई थी। आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर राजनीतिक दल और कई शिक्षण संस्थाएं एक हो गई थी। मामले में पुलिस सोमवार को आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ चालान पेश करेगी।

क्या था मामला ?

20 फरवरी को इंदौर के समीप सिमरोल थाना क्षेत्र में बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के एक छात्र द्वारा कॉलेज की महिला प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (54 ) पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की थी। घटना के वक्त प्रिंसिपल कॉलेज परिसर स्थित आवास के पीछे बेलपत्र तोड़ रही थीं। घटना के बाद प्रिंसिपल 80% से अधिक जल गई थी और घटना में आरोपी छात्र भी 30% आग में ही उलझ गया था।

आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग

पुलिस ने आरोपी द्वारा लाए गए पेट्रोल पंप पके फुटेज व कबूलनामे के बाद आरोप सिद्ध करते हुए सभी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया गया था। वहीं कई राजनीतिक दल और परिवार द्वारा आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग भी की गई थी। पुलिस न्याय दिलाने के लिए सोमवार को चालान पेश कर आरोपी को सख्त सजा दिलाने की बात भी कह रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा का अंतिम संस्कार: बेटी ने दी मुखाग्नि, कॉलेज के पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग

संबंधित खबरें...

Back to top button