इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बदमाश को पकड़ा : छात्र से मोबाइल छीनकर भाग रहा था, 1 किमी तक दौड़कर दबोचा; देखें VIDEO

इंदौर। शहर में मोबाइल लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां एक छात्र से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा कर उसे पकड़ा। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश आगे-आगे और पुलिस उसके पीछे-पीछे भागती नजर आ रही है। यह नजारा किसी फिल्मी सीन की तरह लग रहा था।

क्या है पूरा मामला

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, सदर बाजार थाना प्रभारी सतीश पटेल बटालियन पेट्रोल पंप के सामने देर शाम गश्त के लिए घूम रहे थे। तभी सिपाही रविंद्र ने देखा कि कुछ नाबालिक युवक किसी व्यक्ति से झगड़ रहे है। उसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखते ही आरोपी दोनों छात्रों से पीछा छुड़ाकर भागने लगा। जब उन्होंने छात्र से पूछा तो उन्होंने कहा कि, हमारा मोबाइल लूटकर बदमाश भाग रहे हैं। थाने की गाड़ी देख बदमाश सकरी गालियों में घुस गया। तभी थाना प्रभारी ने गाड़ी से उतरकर लगभग 1 किलोमीटर तक उसका पीछा कर उसे पकड़ा।

लोग बोले- फिल्म का सीन लग रहा था

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि, हमने पहली बार फिल्मों की तरह पुलिस को आरोपियोंं का पीछा करते देखा।  हमें लग रहा था कि पुलिस आरोपियों को इस तरह नहीं बल्कि उनके घर जाकर पकड़ लेती है। लेकिन जिस तरह से थाना प्रभारी और जवान आरोपी के पीछे दौड़ रहे थे। वह काफी चौंकाने वाला और फिल्म के सीन की तरह दिखाई दे रहा था।

थाना प्रभारी को मिलेगा इनाम

पकड़े गए आरोपी का नाम संजय पिता कुंवर सिंह सकवाल निवासी नंद बाग है। वहीं उसका एक साथी कालू निवासी गाड़राखेड़ी मौके से फरार हो गया। छात्र हिमांशु प्रजापत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने सदर बाजार थाना प्रभारी सतीश पटेल और जवान रविंद्र को इस काम के लिए इनाम देने की घोषणा की है।

देखें वीडियो- https://x.com/psamachar1/status/1705102013376102787?s=20

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button