
इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर इंदौर की मल्हारगंज थाना पुलिस ने 273 किलो अवैध भांग पकड़ी है। जो कि तंबोली बाखल से लाई जा रही थी। पकड़ी गई भांग की कीमत 1.25 लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी सुरेश, राजू और कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
ऑटो से 5 बोरी और गोडाउन से 10 बोरी भांग की जब्त
एसीपी विवेक चौहान ने 15 बोरी सूखी भांग पकड़ने की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध भांग तस्करी की जानकारी मुखबिर के माध्यम से मिली थी। कार्रवाई में पहले ऑटो में जा रही 5 बोरी भांग पकड़ी गई। गाड़ी के साथ पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर गोडाउन में जाकर छापा मारा और 10 बोरी अवैध भांग गोडाउन से जब्त की गई।
मुखबिर की सूचना पर मल्हारगंज पुलिस ने कुल 15 बोरी अवैध भांग जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक आरोपी पकड़ा जाना बाकी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #मल्हारगंज_थाना_पुलिस ने पकड़ी 1.25 लाख की 373 किलो अवैध भांग, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। लंबे समय से कर रहे थे मादक पदार्थ की तस्करी, देखें #VIDEO@comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2dXja9SPxV
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- भाई तेरा गुंडा… एल्बम के गाने पर पिस्टल लहराते हुए बनाया VIDEO, इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा