
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लोगों में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार रात को भी पुलिस ने खुलेआम नशा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। शहर में अब ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है।
सीएम के निर्देश पर एक्शन मोड में आई पुलिस
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया था। जिस पर अपराधों को लेकर नियंत्रण रखने के लाख दावे किए गए थे। शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर पुलिस कमिश्नर और तमाम आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराधियों में पुलिस का भय और जनता में पुलिस का विश्वास दिलाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों और ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार देर रात पुलिस एक्शन मोड में आई और शराब दुकान के बाहर शराबियों की धरपकड़ शुरू कर दी। मध्य प्रदेश में शराब अहातों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद शराब पीने वाले शराब दुकान के बाहर ही खुलेआम सड़कों पर शराब पीते नजर आते हैं।
#इंदौर : सीएम #शिवराज के आदेश पर खुलेआम नशा करने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई। #शराब_पीकर गाड़ी चलाने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों को #पुलिस ने किया गिरफ्तार। देखें VIDEO@ChouhanShivraj #Drunk #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt @DGP_MP #MPPolice pic.twitter.com/XXQpdwY8PH
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 30, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)